लखनऊ: सहारनपुर (Saharanpur) के खाताखेड़ी चौकी (Khatakhedi Chowki) में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर एक व्यक्ति ने शराब (Liquor) पी, जिसका फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया।
इसके बाद कोतवाली मंडी पुलिस (Kotwali Mandi Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। SSP ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर मामले की जांच बैठा दी है।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना कोतवाली मंडी क्षेत्र की Khatakhedi Chowki की है। चौकी में एक व्यक्ति पहुंचा, जो चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ गया। इसके बाद चौकी इंचार्ज (Incharge) की टेबल पर नमकीन के पैकेट व पानी की बोतल रखी।
फिर आरोपी ने यहां बैठकर शराब पी, जिसका फोटो Social Media पर वायरल हो गया। फोटो में आरोपी गिलास में शराब डालते दिखाई दे रहा है। हालांकि, तब चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी चौकी पर नहीं थे।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही कोतवाली मंडी पुलिस ने आरोपी इमरान पुत्र इरफान निवासी खाताखेड़ी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया, जिसने पूछताछ में बताया कि शराब (Liquor) नशे में ही वह चौकी पर गया और उसके बाद चौकी प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर शराब पी।
चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी निलंबित
SSP डॉ. विपिन ताडा (Dr. Vipin Tada) ने चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को निलंबित कर दिया है। इसमें चौकी इंचार्ज की लापरवाही देखते हुए SSP ने जांच भी बैठा दी है।
SSP का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौकी इंचार्ज पर भी कार्रवाई हुई है। मामले की जांच चल रही है।