नई दिल्ली : महिला पहलवानों से यौन शोषण (Sexual Abuse of Women Wrestlers) के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। दिल्ली पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है।
इसके साथ ही उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं। दोबारा जरूरत होने पर फिर से बयान दर्ज होंगे। सूत्रों के मुताबिक Brij Bhushan Sharan Singh ने पुलिस के सामने दिए बयान में अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है।
डीसीपी की निगरानी में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन
बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस की SIT के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान (Female Wrestler) के आरोपों की जांच के लिए महिला DCP की निगरानी में 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है।
सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण का दो बार बयान दर्ज हुआ है। बृज भूषण शरण के अपनी सफाई में कुछ Video सबूत और मोबाइल डाटा (Mobile Data) जमा करने की बात कही गई है। बहुत जल्द SIT दोबारा बृजभूषण (Brijbhushan) से पूछताछ कर सकती है।
झारखंड सहित कई राज्यों से जुटाए गए सबूत
दिल्ली पुलिस की टीम पहलवानों (Team Wrestlers) की शिकायत पर उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, हरियाणा में सबूत जुटाने के लिए गई थी। देश के बाहर विदेशों में जो आरोप लगे हैं, दिल्ली पुलिस वहां भी संबंधित एजेंसीज के संपर्क में है।
एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी
बृजभूषण शरण सिंह के अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर (Assistant Secretary Vinod Tomar) के भी बयान दर्ज किए गए। महिला की शिकायत पर दर्ज दिल्ली पुलिस की FIR में विनोद तोमर भी आरोपी हैं।
बृजभूषण के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने लगाया यौन शोषण का आरोप
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।
पीड़ितों में एक नाबालिग भी है, जिसके मामले में सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (POXO) के तहत केस दर्ज हुआ है। बृजभूषण शरण के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज करवाने के लिए पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाना पड़ा था।