रांची सदर अस्पताल में पहली बार दूरबीन से किया गया हर्निया का ऑपरेशन

चिकित्सकों की टीम में सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ विकास, सिस्टर सविता, सरिता, पूनम और OT असिस्टेंट सुशील, नीरज, मुकेश, मोहित, माधव सहित अन्य शामिल

News Desk
1 Min Read

रांची: सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पहली बार दूरबीन विधि (Telescopic Method) से लेप्रोस्कोपिक वेंट्रल हर्निया (Hernia) का आपरेशन (Operation) किया गया।

अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एक अंबिलिकल हर्निया के मरीज का दूरबीन विधि से आईपोम प्लस ऑपरेशन किया गया।

रांची सदर अस्पताल में पहली बार दूरबीन से किया गया हर्निया का ऑपरेशन- Hernia operation was done through telescope for the first time in Ranchi Sadar Hospital

सर्जरी में पेट के छेद को दो स्तर पर बंद किया जाता

यह एक एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (Advanced Laparoscopic Surgery) मानी जाती है। इस सर्जरी में पेट के छेद को दो स्तर पर बंद किया जाता है, जिससे उसकी मजबूती काफी बढ़ जाती है और दोबारा हर्निया होने का खतरा ओपन विधि की तुलना में काफी कम होता है।

इस ऑपरेशन के बाद मरीज बहुत जल्दी वापस अपने नियमित काम पर लौट सकता है और मरीज की छुट्टी भी जल्दी हो जाती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

चिकित्सकों की टीम डॉ दीपक कुमार शामिल

चिकित्सकों की टीम में सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ विकास, सिस्टर सविता, सरिता, पूनम और OT असिस्टेंट सुशील, नीरज, मुकेश, मोहित, माधव सहित अन्य शामिल थे।

Share This Article