नई दिल्ली: Social Media पर एक ऐसा ही Video सामने आया है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन (Bride & Groom) शादी के स्टेज पर रस्में पूरी कर रहे होते हैं, तभी कोई वहां पहुंच कर रंग में भंग डाल देता है और उस शख्स का अंदाज देख आपको भी हंसी तो जरूर आएगी। Instagram पर शेयर हुआ ये Video एक शादी के दौरान का है।
दुल्हन बेचारी हैरान परेशान
दूल्हा और दुल्हन शादी की रस्में (Wedding Rituals) पूरी कर रहे होते हैं। दुल्हन पक्ष की एक महिला दूल्हे को सिंदूर थमाती है, मंत्रोचार और लोकगीत के बीच दूल्हा, दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने जा ही रहा होता है कि मुंह पर कपड़ा बांधे पीले रंग की T-Shirt और Blue Jeans में एक शख्स वहां पहुंचता है और जबरन दुल्हन की मांग भर देता है।
दूल्हे और प्रेमी के बीच लगभग कुश्ती वाली नौबत आ जाती है। दूल्हा रोकने की जी भर कोशिश करता है, लेकिन ये शख्स नहीं थमता और सिंदूर भर देता है। दुल्हन बेचारी भी काफी हैरान परेशान नजर आती है।
View this post on Instagram