LED TV : अगर आप अपने घर के लिए एक शानदार और मीडियम साइज (Superb and Medium Size) का Smart TV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की।
आज हम आपको इस Article में 43 Inch LED TV के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि 30000 से कम की कीमत में मिलते हैं। इन सभी TV में आपको कई सारे OTT प्लेटफॉर्म (OTT Platform) के सपोर्ट के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी (Best Picture Quality) और दमदार साउंड देखने को मिल जाती है।
बाजार में काफी ज्यादा डिमांड में रहने वाले यह स्मार्ट TV आपके घर के लिए एक किफायती विकल्प हैं। इस सूची में आपको एक से बढ़कर एक ब्रांड के TV देखने को मिल जाएंगे जो काफी दमदार क्वालिटी के साथ पेश किए जाते हैं।
Redmi 43 Inch TV
कम बजट और लेटेस्ट फीचर्स (Low Budget and Latest Features) के साथ आने वाला यह टीवी आपके घर के लिए एक किफायती प्रोडक्ट (Affordable Product) है।
इसमें आपको LED Display के साथ 43 इंच का स्क्रीन साइज और दमदार साउंड (Screen Size and Strong Sound) के साथ कई सारे OTT प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलता है। वहीं इस 43 Inch LED TV को यूजर्स द्वारा भी काफी पसंद किया गया है।
Smart TV Price: Rs 21,999
खासियत
– बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी
– साउंड आउटपुट
MI 43 Inch Smart TV
Users द्वारा काफी पसंद किए गए और बाजार में काफी ज्यादा Demand में होने वाले इन 43 Inch TV में आपको 60 Hz का रिफ्रेश रेट, High Resolution और 24 Watt का साउंड आउटपुट (Sound Output) देखने को मिल जाता है।
इसके साथ ही इस TV में कई सारे OTT प्लेटफॉर्म के साथ ओके Google और 15 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।
Smart TV Price: Rs 22,999
खासियत
– एलईडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी
– 60 Hz का रिफ्रेश रेट
Acer 43 Inch LED TV
LED Display के साथ आने वाला यह TV मनोरंजन को अलग ही लेवल पर ले जाता है।
वहीं इस 43 Inch Smart TV में आपको कई सारे OTT प्लेटफॉर्म, 4K रेज्यूलेशन और 60Hz का रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) देखने को मिल जाता है जो पिक्चर क्वालिटी (Picture Quality) को दमदार बनाने का काम करता है।
Smart TV Price: Rs 22,999
खासियत
– 30 Watt का साउंड आउटपुट
– Google Assistant
OnePlus 43 Inch TV
OnePlus को शायद ही कोई न जानता हो। अपने दमदार फीचर्स (Strong Features) से सबके दिल में जगह बनाने वाली यह कंपनी हर रेंज में TV की पेशकश करती है।
इसके साथ ही बात अगर इस Product की करें तो आपको इसमें 43 इंच के स्क्रीन साइज के साथ 24 Watt का साउंड आउटपुट और गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), OK Google के अलावा कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Smart TV Price: Rs 26,999
खासियत
– स्मार्ट डिस्प्ले
– 24 वॉट साउंड आउटपुट
Samsung 43 Inch Smart TV
Air Silm Design के साथ आपको इस TV में 20 WAtt का साउंड आउटपुट भी देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही यह 43 Inch LED TV कई सारे OTT Platform जैसे G5, Prime Video आदि के साथ पेश किया जाता है।
वहीं Users द्वारा काफी पसंद किया गया यह TV आपके घर के लिए एक किफायती विकल्प है।
Smart TV Price: Rs 28,990
खासियत
– पिक्चर क्वालिटी
– 60Hz का रिफ्रेश रेट
Acer 43 Inch TV
इस TV में आपको 43 इंच के स्क्रीन साइज के साथ 60 Watt का साउंड आउटपुट (Sound Output) मिल जाता है जो पूरे घर में आवाज का धमाका करने का काम करते हैं।
इसके साथ ही इसकी शानदार पिक्चर क्वालिटी (Great Picture Quality) सभी को अपना दीवाना बना रही है। इसके साथ ही Users द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे इस TV को आप अपना बना सकते हैं।
Smart TV Price: Rs 25,999
खासियत
– 60 Watt का साउंड आउटपुट
– शानदार रिफ्रेश रेट
TCL 43 Inch LED TV
अगर आप कम दाम में एक शानदार और प्रीमियम क्वालिटी (Superb and Premium Quality) वाला TV देख रहे हैं तो आपके लिए यह 43 Inch TV एक बढ़िया विकल्प है।
इस TV में आपको OTT Platform के साथ बढ़िया पिक्चक क्वालिटी (Pitch Quality) भी देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही दमदार साउंड के साथ आने वाला यह TV आपकी जरूरतों और बजट की लिस्ट में आराम से फिट बैठता है।
Smart TV Price: Rs 21,990
खासियत
– दमदार साउंड
– OTT प्लेटफॉर्म
VU 43 Inch Smart TV
Google TV, बैकलाइट कंट्रोल और क्रोमकास्ट (Backlight Control and Chromecast) जैसे फीचर्स के साथ आने वाले इस 43 Inch Smart TV में आपको 84 वॉट का Sound Output और Google Play Store का सपोर्ट मिलता है।
इसके साथ ही इस TV में आपको कई सारे OTT Platform भी मिल जाते हैं जो आपके मनोरंजन को और ज्यादा बढ़ाते हैं। Smart TV Price: 26,990
खासियत
– 84 Watt का साउंड आउटपुट
– Google TV
Toshiba 43 Inch LED TV
बात अगर इस TV की करें तो इसमें आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी (Great Picture Quality) के साथ धांसू साउंड (Dhansu Sound) देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही इस 43 Inch TV को कई सारे OTT प्लेटफॉर्म के साथ दमदार साउंड भी मिल जाती है।
वहीं इस TV को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आपके घर के मीडियम साइज रूम (Medium Size Room) के लिए यह एक किफायती विकल्प है।
Smart TV Price: Rs 27,999
खासियत
– Google Assistant
– बड़ा और बढ़िया डिस्प्ले
VW 43 Inch Smart TV
अगर कम बजट (Budget) में आने वाला एक दमदार TV चाहिए तो आपके लिए यह एक किफायती विकल्प है। इसमें आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी (Great Picture Quality) के साथ और LED Display टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है।
वहीं इस 43 Inch LED TV की मदद से आप घर बैठें ही कई सारे OTT Platform का मज़ा ले सकते हैं। 20 वॉट का Sound Output भी मिलता है। Smart TV Price: Rs 14,999
खासियत
– हाई रेज्यूलेशन
– 20 वॉट का साउंड आउटपुट (Sound Output)