रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल पार्क के समीप अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम एक युवती को गोली (Girl Shot Dead) मार दिया। आनन-फानन में युवती को Rims ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार युवती निवेदिता (20) बिहार के नवादा (Nawada ) जिले की रहने वाली थी। वह पटेल चौक स्थित एक हॉस्टल में तीन साल से रहकर यहां पढ़ाई कर रही थी।
शुक्रवार की देर शाम को अपने हॉस्टल (Hostel) की तरफ लौट रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे निशाना बनाकर गोली मार दी। बदमाशों ने निवेदिता को तीन गोलियां मारी थी।
प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में युवती को गोली मारी गई
वारदात की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत अरगोड़ा थाने को दी। अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल युवती को अस्पताल भेजा। सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में युवती को गोली मारी गई है। सिटी SP शुभांशु जैन (City SP Shubhanshu Jain) ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आस-पास के CCTV खंगाला जा रहा है।