जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय (Saryu Rai) शुक्रवार को अपने विष्टुपुर स्थित आवास पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने बन्ना गुप्ता पर लगे आरोप और शास्त्रीनगर हिंसा प्रकरण (Shastrinagar Violence Case) में प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा की भूमिका पर सवाल उठाया।
कहा कि निःसंदेह भाजपा विपक्षी दल है। लेकिन, इस पार्टी का जमशेदपुर में एक धड़ा सरकार के पक्ष में खड़ा दिखाई देता है। चाहे वह मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) पर लगे आरोप हों या शास्त्रीनगर में हुई हिंसा का मामला। दोनों मामले में विपक्ष की भूमिका संदेहास्पद रही है।
शास्त्री नगर हिंसा मामले की बताएंगे सच्चाई
उन्होंने कहा कि शास्त्रीनगर हिंसा मामले (Shastri Nagar Violence Case) में सर्वजन हिंदू समिति तत्पर हुई तो कथित हिंदूवादी पार्टी का दंभ भरने वाले लोग पीछे हट गए। उन्होंने सर्वजन हिंदू समिति के प्लेटफार्म से पूरे राज्य को बताएंगे कि इस मामले में सच्चाई क्या है।
बन्ना गुप्ता प्रकरण (Banna Gupta Case) में राज्यपाल से शिकायत की गई है। राज्यपाल क्या आदेश देते हैं,यह भविष्य की बात है। लेकिन, वे पूरे मामले में एक स्मार पत्र (आरोप पत्र) तैयार कर रहे हैं, जिसे सरकार को सौंपेंगे।
‘राजेश ठाकुर सामाजिक और अपराधिक मामले को बता रहे राजनीतिक’
हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो चैट और प्रतिबंधित पिस्टल के मामले (Obscene Video Chat and Banned Pistol Cases) में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के बयान पर सरयू राय ने टिप्पणी की और कहा कि उनका बयान हास्यास्पद है।
राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने इस मामले को राजनीतिक बताया था। सरयू राय ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने एक सामाजिक और आपराधिक मामले को राजनीतिक बताकर इस मामले में आगे जाने का रास्ता खोल दिया है।
हालांकि उन्होंने कहा जांच अधिकारियों को पूरे मामले से पर्दा हटाना चाहिए। विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) ने इस मामले की जांच में किसी तरह के हस्तक्षेप से साफ इनकार किया।