पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद, पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या

मामले में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर ललिता दोराईबुरू और उसके पति सुनील हेससा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: पति पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद (Domestic Dispute) में टोंटो थाना अंतर्गत दुरुला तारोवपी गांव निवासी 18 वर्षीय ललिता दोराईबुरू ने जहर खाकर आत्महत्या (Lalitha Doraiburu Suicide) कर ली।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर ललिता दोराईबुरू और उसके पति सुनील हेससा (Doraiburu and her Husband Sunil Hessa) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद गुस्से में ललिता दोराईबुरु ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

दोनों ने 3 साल पूर्व किया था प्रेम विवाह

ग्रामीणों ने बताया कि ललिता और सुनील ने 3 साल पहले प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था। शादी के कुछ दिनों बाद तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक रहा। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था।

सुनील बात बात में ललिता के साथ मारपीट (Beating) करता था। वही मामले की सूचना पाकर टोटो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में Sunil को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share This Article