विपक्ष की एकजुटता के लिए नीतीश के प्रयास को सरयू राय ने सराहा, मगर…

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अधिकार है वह अपने विचार के अनुसार अपने खेमा को खड़ा करे। वे प्रयास कर रहे हैं और प्रयास करने वाले व्यक्ति को हतोत्साहित नहीं करना

News Desk
1 Min Read

जमशेदपुर : Bihar के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से झारखंड (Jharkhand) के निर्दलीय MLA सरयू राय (Saryu Rai) की नजदीकी सर्व विदित है।

ऐसा माना जाता है कि नीतीश जब-जब झारखंड आते हैं तो उनकी मुलाकात सरयू राय से जरूर होती है। सरयू राय भी जब भी Bihar जाते हैं तो खासकर पटना में नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात होती है।

इसके विपरीत पहली बार ऐसा हुआ कि 10 मई को नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ CM हेमंत सोरेन से मिलने रांची आए, लेकिन सरयू राय से उनकी मुलाकात नहीं हुई।

‘प्रयास करने वाले को नहीं करना चाहिए हतोत्साहित’

सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता (Opposition Solidarity) को लेकर झारखंड आए थे। वह विपक्षी एकजुटता के लिए सतत प्रयासरत हैं।

नीतीश के इस प्रयास की सराहना सरयू राय ने की है, मगर कहा कि यह तो समय बताएगा कि उन्हें कितनी सफलता मिलेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अधिकार है वह अपने विचार के अनुसार अपने खेमा को खड़ा करे। वे प्रयास कर रहे हैं और प्रयास करने वाले व्यक्ति को हतोत्साहित नहीं करना चाहिए।

Share This Article