गाजा सिटी: इजराइली बलों और फलस्तीनी आतंकवादियों (Israeli Forces and Palestinian Terrorists) के बीच संघर्ष शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा।
इजरायली युद्धक विमानों (Israeli War Planes) ने गाजा पट्टी में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया तो वहीं आतंकवादियों ने इजराइल (Israel) पर आठ सौ से अधिक रॉकेट दागे हैं। इन हमलों में चार इजरायली नागरिकों के मारे जाने की खबर है।
हमले में इमारत के सातवें तल पर आग लग गई
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा सिटी स्थित एक इमारत पर हुए इजरायली हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गई।
हमले में इमारत के सातवें तल पर आग लग गई, जिससे दोनों लोगों की मौत हुई। इस बीच, विदेशी मध्यस्थों ने दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम (Ceasefire) के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
33 लोगों की मौत हो चुकी
इजरायली हवाई हमले में गुरुवार को गाजा पट्टी में दो और आतंकी कमांडर (Terrorist Commander) मारे गए थे और इसके साथ ही हालिया संघर्ष में अब तक फलस्तीनी पक्ष (Palestinian Side) के 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, फलस्तीन की तरफ से दागे गए रॉकेट से इजराइल में 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। ताजा संघर्ष में किसी इजराइली नागरिक की मौत का यह पहला मामला है।
इजरायल की दक्षिणी सीमा पर सतर्कता सायरन बजाए गए
इजरायली सेना ने कहा कि उसके युद्धक विमानों ने आतंकी समूह इस्लामिक जिहाद (Islamic Jihad Terrorist Group) के रॉकेट दागे जाने के ठिकानों पर हमला किया। गाजा के निवासियों ने राफा शहर के पास खेतों में विस्फोट की जानकारी दी।
शुक्रवार को फलस्तीन की तरफ से कई रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल की दक्षिणी सीमा पर सतर्कता सायरन बजाए गए। इससे मिस्र, कतर और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से संघर्षविराम के प्रयासों को झटका लगा है।