सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले (Seraikela-Kharsawan District) के कांड्रा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग (Main Road) पर स्थित श्वेता स्टोर नामक कपड़ा दुकान पर शुक्रवार को देर शाम अपराधियों ने फायरिंग कर दी।
फायरिंग में दुकान में खड़े जगन्नाथ मंडल ग्राहक के पैर में गोली लगी गई, जिससे टीएमएच ले जाया गया।
नकाबपोश दो अपराधी दुकान पर पैदल पहुंचे
बताया गया कि नकाबपोश दो अपराधी दुकान (Criminal Shop) पर पैदल पहुंचे और फायरिंग करने के बाद आराम से चलते बने।
घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो (Pascal Toppo) दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
इस घटना की जानकारी मिलते ही SDPO हरविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी प्राप्त की।
बावत कांड्रा थाना में FIR भी दर्ज कराई गई
बताया गया कि कुछ दिन पूर्व ही श्वेता स्टोर के मालिक को चाईबासा जेल से भागे एक कैदी ने फोन पर धमकी देते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
इस बावत कांड्रा थाना (Kandra Police Station) में FIR भी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार देर शाम उसकी दुकान पर फायरिंग कर दी गई। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में रोष व्याप्त है।