रांची: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में कांग्रेस के लिए खुशखबरी। अभी तक के परिणाम और रुझानों के मुताबिक, वह बंपर बहुमत (Bumper Majority) के साथ सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है।
अभी तक के रुझान बता रहे हैं कि 224 विधानसभा की सीटों में 136 पर कांग्रेस आगे चल रही है। इनमें से कई सीटों पर वह चुनाव जीत चुकी है। कर्नाटक के चुनाव परिणाम पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस कांग्रेस और वहां की जनता को बधाई दी है।
सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि देश में “फूट डालो-राज करो की राजनीति अब खत्म होने वाली है। इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
'फूट डालो-राज करो' राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने पर कर्नाटक की जनता और कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं एवं जोहार।@INCIndia— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 13, 2023
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, अहंकारी और जुमलेबाज सरकार को आईना
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कहा है कि कर्नाटक की जनता ने अहंकारी और जुमलेबाज सरकार को आईना दिखा दिया है।
यह समय परिवर्तन का है। अब केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश की जनता और बजरंगबली (Public and Bajrangbali) का आशीर्वाद हम पर है, ये स्पष्ट हो गया है।