रांची: सिकिदरी थाना पुलिस ने फर्जी वंशावली (Fake Pedigree) बनाकर ठगी करने के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में महावीर उरांव, साधु पाहन और कृष्णा सिंह शामिल है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने शनिवार को बताया कि 13 अप्रैल को ओरमांझी सह अतिरिक्त भू-अर्जन पदाधिकारी विजय करकेट्टा ने सिकिदरी थाने में शिकायत की थी।
शिकायत में कहा गया था कि खूंटी के महावीर उरांव ने फर्जी वंशावली बनाकर भारत माता परियोजना के तहत खाता संख्या 23, प्लाट संख्या 1342,1343,1344 के रैयत बनकर 39 लाख 82 हजार 761 रुपया मुआवजा राशि ले लिया गया है।
तीन लोगों को गिरफ्तार किया
SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के क्रम में पाया कि यह जमीन शनिचरवा उरांव की है।
जांच के क्रम में पाया गया कि फर्जी वंशावली बनाकर महावीर उरांव (Mahavir Oraon) द्वारा अपना नाम डालकर मुआवजा राशि प्राप्त किया गया है। टीम ने बैंक के CCTV फुटेज के आधार पर गलत तरीके से मुआवजा राशि प्राप्त करने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।