रांची: West Singhbhum District के चक्रधरपुर मंडल (Chakradharpur Mandal) के नुआगां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) किया जायेगा।
इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (Hatia- Jharsuguda-Hatia Express) 15 से 18 मई तक रद्द रहेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 18106 जयनगर- राउरकेला (Jaynagar – Rourkela) 14 और 17 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया तक ही आयेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 16 एवं 18 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया से प्रस्थान करेगी।
पुणे-हटिया एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से पुणे से प्रस्थान करेगी
ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 14 एवं 17 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पुणे से प्रस्थान करेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 13426 Surat-Malda Town Express 15 मई को अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से सूरत से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (Sambalpur-Jammu Tawi Express) 15, 16 व 18 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से संबलपुर से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 14 और 16 मई को अपने निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी।
रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव झालदा स्टेशन पर दिया
रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13304/13303 रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव झालदा स्टेशन पर दिया है।