रांची: राज्य के 72 पुलिसकर्मियों (Policemen) को एश्योर्ड करियर प्रोग्रेस (ACP) और मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेस (MACP) का लाभ मिलेगा।
केंद्रीय चयन परिषद (Central Selection Council) की बैठक में हवलदार रैंक के 89 पुलिसकर्मियों के नाम पर चर्चा हुई।
ACP और MACP योजना के लाभ की स्वीकृति दी गयी
इनमें राज्य के 72 पुलिसकर्मियों को ACP और MACP योजना के लाभ की स्वीकृति दी गयी। बाकी 17 पुलिसकर्मियों को अन्य कारणों के वजह से ACP और MACP योजना का लाभ नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति के पूर्व अनिवार्य प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने का प्रावधान किया गया है।