रांची: रांची की कोतवाली थाना पुलिस अपर बाजार के दो बड़े प्रतिष्ठानों में हवाला कारोबार की सूचना पर जांच करने पहुंची, लेकिन जांच में हवाला का मामला स्पष्ट नहीं हो सका।
कोतवाली पुलिस को उन दोनों प्रतिष्ठानों से गैर कानूनी तरीके से बड़ी रकम का ट्रांजक्सन की जानकारी मिली थी।
पुलिस को सूचना दी गयी कि बड़ी रकम को हवाला कारोबार अथवा गैर कानूनी काम में प्रयोग होगा।
वरीय पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने दोनों प्रतिष्ठानों में सत्यपान की, लेकिन जांच में मामला सही नहीं निकला।
इसके बाद पुलिस वापस लौट आई।