मुंबई: Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत (Sanjay Raut) के खिलाफ नासिक जिले के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में राज्य सरकार के विरुद्ध बयान जारी करने का मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की गहन छानबीन होने से इस मामले से Sanjay Raut की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
दरअसल, संजय राऊत (Sanjay Raut) पिछले सप्ताह नासिक के Government Guest House में ठहरे थे। उसी समय सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के बारे में अपना फैसला सुनाया था।
इस मामले की गहन छानबीन जारी
संजय राऊत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राज्य सरकार अपात्र विधायकों के बल पर है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इन सभी पर कार्रवाई करने का आदेश विधानसभा अध्यक्ष को दिया है, इसलिए यह सरकार असंवैधानिक है।
संजय राऊत ने उस समय अधिकारियों से अपील की थी कि वे इस असंवैधानिक सरकार (Unconstitutional Government) की नियमावली का पालन न करें। संजय राऊत के इसी बयान पर नासिक के मुंबई Naka Police Station में धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।