ममता बनर्जी से सलमान खान ने की मुलाकात, CM ने किया स्वागत

इसके बाद उनका Schedule अप्रैल के लिए तय किया गया, लेकिन बताया जाता है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की धमकी के बाद उन्हें कोलकाता जाने का प्लान कैंसिल करना पड़ा

News Desk
3 Min Read

कोलकाता : सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) शनिवार को कोलकाता (Kolkata) में एक कॉन्सर्ट (Concert) में Perform करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी परफॉर्म करेंगी।

इस कॉन्सर्ट से पहले सलमान खान ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की।

उनका एक Video सामने आया है, जिसमें वह CM ममता बनर्जी के आवास के बाहर नजर आए।

ममता बनर्जी से सलमान खान ने की मुलाकात, CM ने किया स्वागत- Salman Khan meets Mamta Banerjee, CM welcomes her

ममता बनर्जी और सलमान खान के बीच हुई ये चर्चा

Mamata Banerjee ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ Photos पोस्ट करते हुए कैप्शन में बताया कि उनके बीच क्या बाते हुईं। उन्होंने लिखा, ”आज मेरे निवास पर फेमस एक्टर Salman Khan से मिलकर और उनके साथ बातचीत करके मुझे बहुत खुशी हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

हमारी Cinema की दुनिया से लेकर कला, सोसाइटी और लोगों के विकास जैसे विषयों पर बातें हुईं। अपने Busy Schedule के बीच इस मुलाकात के लिए समय निकालने पर उनके प्रति विनम्र आभार प्रकट करती हूं।

कामना करती हूं कि वह अच्छे स्वास्थ्य के साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहे। मैं उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”

ममता बनर्जी से सलमान खान ने की मुलाकात, CM ने किया स्वागत- Salman Khan meets Mamta Banerjee, CM welcomes her

CM ने किया सलमान खान का स्वागत

न्यूज एजेंसी ANI ने Twitter Account पर एक Video शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान, ममता बनर्जी के आवास के बाहर अपनी कार से उतरते हैं।

इसके बाद CM ममता बनर्जी शॉल पहनाकर एक्टर की गर्मजोशी के साथ स्वागत करती हैं। सलमान और CM ममता बनर्जी साथ में पैपराजी के सामने Photos क्लिक करवाते हैं।

ममता बनर्जी से सलमान खान ने की मुलाकात, CM ने किया स्वागत- Salman Khan meets Mamta Banerjee, CM welcomes her

कोलकाता जाने का प्लान कई बार हुआ कैंसिल

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Salman Khan and Sonakshi Sinha) 13 मई की शाम को कोलकाता में ईस्ट बंगाल क्लब में परफॉर्म करेंगे। सलमान खान इस साल के जनवरी महीने में कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

इसके बाद उनका Schedule अप्रैल के लिए तय किया गया, लेकिन बताया जाता है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की धमकी के बाद उन्हें कोलकाता जाने का प्लान कैंसिल करना पड़ा।

Share This Article