रामगढ़: बिजली चोरी (Power Theft) करने वालों पर कार्रवाई करते हुए गिद्दी थाना में शनिवार को 11 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने विद्युत आपूर्ति (Power Supply) रांची रोड सह गिद्दी के कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार जायसवाल के लिखित शिकायत पर गिद्दी थाना में रिकवा, लठिया और गंझूटोला के 11 लोगों पर बिजली चोरी का मामला (Power Theft Case) दर्ज किया है।
इसमें रिकवा के उमेश महतो, दिलीप महतो, लठिया के चोपा मरांडी, बुधन मरांडी, पतिलाल हांसदा, बाहा राम, बाबूलाल टुडू, लालदेव मांझी, रूपलाल मरांडी, सुधीर सोनवार, पार लठिया गंझू टोला धनराज महतो (Dhanraj Mahto) एवं अन्य लोगों का नाम शामिल हैं।