पटना: Bihar की राजधानी पटना (Patna) के नौबतपुर इलाके (Naubatpur Locality) में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के कार्यक्रम के दौरान चैन स्नैचिंग (Chain Snatching) के मामले सामने आ रहे हैं।
कलश यात्रा के अलावा कार्यक्रम स्थल से अब तक कई महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग हो चुकी है। कार्यक्रम में Bihar और UP की महिला चैन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है। जिसमें से नौबतपुर पुलिस ने चैन स्नैचिंग महिला गिरोह की सक्रिय 24 महिला सदस्यों को हिरासत में लिया है।
ऐसे कार्यक्रमों की आड़ में रहती है गिरोह की महिलाएं
पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं ऐसे कार्यक्रमों (Programs) पर नजर रखती हैं। इसी के साथ कार्यक्रम में या बड़े मेलों में जाकर वहां की महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग (Chain Snatching) की घटना को अंजाम देती हैं।
पुलिस ने इन महिलाओं को हिरासत में लेकर धारा 109 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस आरोपी महिलाओं (Accused Women) को पकड़कर थाने ले गई और उनसे पूछताछ की।
सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती
नौबतपुर (Naubatpur) के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री की कलश यात्रा से लेकर अभी तक पुलिस ने चैन स्नैचिंग मामले (Chain Snatching Case) में 24 महिलाओं को हिरासत में लिया है।
इनमें से दो महिलाओं के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के कार्यक्रम को लेकर सादी वर्दी में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस तरह की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।