रांची: Jharkhand 2008 बैच के तेजतर्रार IPS डॉ एम तमिलवानन (Dr M Tamilavanan) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। इस संबंध में केंद्र सरकार (Central Government) के अंडर सेक्रेटरी संजीव कुमार ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि डॉ. एम. तमिलवानन की प्रतिनियुक्ति हैदराबाद के वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी( SVPNPA) में उप निदेशक के रूप में की गई है।
डॉ. एम. तमिलवानन CID के DIG के पद पर पदस्थापित
साथ ही राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है कि डॉ. एम. तमिलवनन को तुरंत कार्यमुक्त करें, ताकि वे केंद्र में अपना नया कार्यभार ग्रहण कर सकें।
वर्तमान में डॉ. एम. तमिलवानन CID के DIG के पद पर पदस्थापित है।