रांची: झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (Para Teachers) संघ ने चंद दिन पहले हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की आवाज उठाई है।
अपनी समस्याओं को दूर करने का अनुरोध भी किया है। बताया जाता है कि 13 मई को ऑनलाइन Google मीटिंग (Online Google Meeting) के जरिए अपने संगठन के हर स्तर के सदस्यों को जोड़ा और अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 20 मई को 11:00 बजे दिन में रांची के मोराहाबादी मैदान (Morahabadi Maidan) में राज्य कार्यकारिणी की बैठक करने का निर्णय लिया गया।
उलगुलान की घोषणा
आकलन परीक्षा के साथ EPF, कल्याण कोष , अनुकंपा का लाभ , CTET को समझौता के बाद भी नियमावली से हटाए जाने से ये शिक्षक आक्रोशित हैं।
शिक्षकों ने 20 मई को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ उलगुलान की घोषणा कर दी है।
20 मई की बैठक में भाग लें सभी
संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख, नेली लुकस ( प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा), विकास कुमार चौधरी, प्रदेश महासचिव, सुमन कुमार ,राज्य प्रधान सचिव ने अपने संगठन के साथियों से आग्रह किया है कि 20 मई को सभी राज्य प्रतिनिधि,सभी जिला अध्यक्ष,जिला सचिव ,सभी प्रखंड कमेटी (Block Committee) के सक्रिय साथी मीटिंग में उपस्थित रहें।
मीटिंग का मुख्य एजेंडा
इस मीटिंग में सांगठनिक ढांचा (Organizational Structure) को अधिक सबल बनाने के लिए राज्य कार्यकारिणी का विस्तार, जिला प्रभारी का मनोनयन ,देवधर के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील झा जी को राज्य संरक्षक के पद पर मनोनयन के बाद अनुमोदन प्राप्त करने, राज्य के सहायक अध्यापकों (Assistant Teachers) के वर्तमान और भविष्य की समस्या के समाधान को लेकर निर्णय लिया जाएगा।