रांची: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का री-वैल्यूएशन और वेरिफिकेशन (Re-valuation and Verification) के लिए आवेदन 16 मई से शुरू होगा।
जो Student विभिन्न विषयों में आए अपने अंक से संतुष्ट नहीं है,वे Apply कर सकते हैं। CBSE की आधिकारिक Website cbse.gov.in के माध्यम से Apply करना है। बोर्ड के अनुसार, पूरक परीक्षा जुलाई में होगी। इसकी तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
इस तरह चुकाना है शुल्क
जो Student जो पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, सौ रुपए प्रति प्रश्न, अंकपत्र की Photo Copy प्राप्त करने के लिए 700 रुपये, जबकि उत्तर पुस्तिका के पुनः सत्यापन के लिए 500 रुपये खर्च होंगे।