25 करोड़ वसूलने की साजिश, 18 करोड़ पर डील, लिया 50 लाख टोकन मनी, आर्यन से जुड़े मामले में समीर वानखेड़े सहित 3 अधिकारियों…

CBI की टीम ने वानखेड़े के मुंबई स्थित घर पर 13 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। CBI अधिकारी वानखड़े के पिता, सास-ससुर और बहन के घर भी पहुंचे

News Desk
3 Min Read

मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drugs Case) में CBI ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलने की साजिश की गई थी।

इस मामले में NCB मुंबई जोन (NCB Mumbai Zone) के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की है।

इसमें समीर वानखेड़े के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं फंसाने के बदले में 25 करोड़ की रिश्वत (Donation) मांगने का आरोप लगाया है।

25 करोड़ वसूलने की साजिश, 18 करोड़ पर डील, लिया 50 लाख टोकन मनी, आर्यन से जुड़े मामले में समीर वानखेड़े सहित 3 अधिकारियों...- Conspiracy to collect 25 crores, deal on 18 crores, took 50 lakh token money, 3 officials including Sameer Wankhede in the case related to Aryan...

25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप

मामले में आरोप है कि जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने KP गोसावी और प्रभाकर सेल को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में गवाह बनने के लिए कहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

CBI की तरफ से FIR में साफ कहा गया है कि आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपए वसूलने का प्लान किया जा रहा था।

इस केस के दौरान एक शख्स की आर्यन खान के साथ सेल्फी भी वायरल हुई थी, ये और कोई नहीं केपी गोसावी ही है।

25 करोड़ वसूलने की साजिश, 18 करोड़ पर डील, लिया 50 लाख टोकन मनी, आर्यन से जुड़े मामले में समीर वानखेड़े सहित 3 अधिकारियों...- Conspiracy to collect 25 crores, deal on 18 crores, took 50 lakh token money, 3 officials including Sameer Wankhede in the case related to Aryan...

गोसावी ने 18 करोड़ में की थी डील पक्की

FIR की कॉपी के अनुसार समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने डील के लिए पैसों के मामले में गोसावी को पूरी छूट दे रखी थी। गोसावी ने 18 करोड़ में डील (Deal) पक्की की थी।

यही नहीं, गोसावी ने 50 लाख रुपये पेशगी के तौर पर लिए भी थे। जांच में समीर वानखेड़े ने अपनी विदेश यात्रा के बारे में भी सही जानकारी नहीं दी थी।

25 करोड़ वसूलने की साजिश, 18 करोड़ पर डील, लिया 50 लाख टोकन मनी, आर्यन से जुड़े मामले में समीर वानखेड़े सहित 3 अधिकारियों...- Conspiracy to collect 25 crores, deal on 18 crores, took 50 lakh token money, 3 officials including Sameer Wankhede in the case related to Aryan...

CBI की टीम ने वानखेड़े से 13 घंटे से ज्यादा पूछताछ की

उन्होंने अपनी महंगी घड़ी, कपड़ों के बारे में भी सही नहीं बताया था। समीर वानखेड़े के पास आय (Income) से अधिक संपत्ति की भी बात FIR में कही गई है।

बता दें कि 12 मई को CBI ने समीर वानखेड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके परिसरों पर छापेमारी की थी।

CBI की टीम ने वानखेड़े के मुंबई स्थित घर पर 13 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। CBI अधिकारी वानखड़े के पिता, सास-ससुर और बहन के घर भी पहुंचे।

TAGGED:
Share This Article