रामगढ़: गिद्दी पुलिस ने जाकिर अंसारी के हत्या (Zakir Ansari’s murder) के आरोपी प्यारे हुसैन, नसरुद्दीन और मंसुर आलम को सोमवार को हजारीबाग जेल (Hazaribagh Jail) भेज दिया।
पुलिस हत्या के नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी (Raid) कर रही है। बताते चलें रविवार को होसिर गांव में जमीन विवाद में जाकिर अंसारी नामक व्यक्ति की उनके गोतिया के लोगों ने चाकू और लाठी से मार कर उनकी हत्या (Murder) कर दी थी।
जिसके बाद म़ृतक की पत्नी ने 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।