तमिलनाडु: देश में जहरीली शराब (Denatured Alcohol) के सेवन से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है।
बिहार (Bihar), UP समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह अब दक्षिणी राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) भी इसने कहर बरपाया है।
करीब 51 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत
राज्य में बीते तीन दिन के अंदर 14 लोगों की मौत हुई है, जिन्होंने इसका सेवन किया था। इसके अलावा करीब 51 लोग विभिन्न अस्पतालों (Various Hospitals) में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कह रहे हैं। इस घटना में प्रभावित परिवार बेहद गरीब और पिछड़े तबके से आते हैं।
तमिलनाडु की MK स्टालिन सरकार जहरीली शराबकांड को लेकर विपक्ष (Opposition) के निशाने पर आ गई है। विपक्ष ने सरकारी की लापरवाही को इसके पीछे जिम्मेदार ठहराया है।
इस मामले में राज्य सरकार ने कड़ा Action लेते हुए 10 पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की है। जिनमें एक SP और दो DSP रैंक के अधिकारी हैं। राज्य सरकार की ओर से पीड़ितों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया गया है।
तमिलनाडु के 2 जिलों में जहरीली शराब कांड
Tamilnadu के दो जिलों में विलुप्पुरम और चेंगलपट्टू (Viluppuram and Chengalpattu) में जहरीली शराब का सेवन करने वाले लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, विलुप्पुरम में 9 और चेंगलपट्टू में 5 लोगों ने अब तक जान गंवाई है।
इसके अलावा 51 लोग 43 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इस मामले में CM स्टालिन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए विलुप्पुरम जिले (Viluppuram District) के SP को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, चेंगलपट्टू के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है।
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान
CM MK स्टालिन सोमवार को विलुप्पुरम पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। यहां उन्होंने जिला अस्पताल (District Hospital) का भी दौरा किया, जहां लोगों का इलाज चल रहा है।
इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों (Patients) के परिजनों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
विपक्ष के निशाने पर स्टालिन सरकार
जहरीली शराबकांड को लेकर स्टालिन सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। AIADMK, BJP और PMK ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष EPS पलानीसामी ने मुख्यमंत्री स्टालिन का इस्तीफा मांगा है। वहीं, PMK ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है।