मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को बिना हेलमेट (Helmet) के बाइक की सवारी करना भारी पड़ा है। Social Media Users की शिकायतें मिलने के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि दोनों को हाल ही में बिना हेलमेट (Helmet) के अलग-अलग बाइक की सवारी करते देखा गया था।
अमिताभ ने सोमवार को अपने काम के स्थान पर पहुंचने के लिए एक प्रशंसक से लिफ्ट ली थी, जबकि सड़क जाम के बाद शूटिंग (Shooting) की जगह पर जल्दी जाने के लिए अनुष्का शर्मा अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर बैठीं थीं।
बच्चन और बाइक चालक दोनों ने ही हेलमेट क्यों नहीं पहना
दोनों ही स्थितियों में न तो अमिताभ और अनुष्का ने हेलमेट पहन रखा था और ना ही बाइक चलाने वाले ने। अपने Instagram Account पर अमिताभ बच्चन ने जाम से निकलने और Shooting पर समय पर पहुंचाने में मदद करने के लिए एक अनजान व्यक्ति का शुक्रिया अदा किया।
तस्वीर में अमिताभ एक Motorcycle पर पीछे बैठे नजर आ रहे हैं। फिल्म जगत के कई लोगों ने बच्चन के बाइक सवार के साथ जाने के फैसले की तारीफ की जबकि कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं (Social Media Users) ने पूछा है कि बच्चन और बाइक चालक दोनों ने ही हेलमेट क्यों नहीं पहना।
मुंबई पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी
एक व्यक्ति ने लिखा, ‘हेलमेट (Helmet) कहां है सर’। एक अन्य ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘सवार और पिछली सवारी दोनों बिना हेलमेट के हैं।
मुंबई पुलिस कृपया ध्यान दें!’ इस पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘हमने इस मामले को ट्रैफिक ब्रांच (Traffic Branch) के साथ साझा किया है।’
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भी टैग किया गया
इसी तरह, जब अनुष्का शर्मा का बाइक सवारी करते हुए एक Video सोशल मीडिया पर सामने आया, तो एक यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग किया और लिखा, ‘मुंबई पुलिस नो हेलमेट?’
इसके जवाब में, मुंबई पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। दोनों Tweet में मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक Twitter Handle को भी टैग किया गया था।