इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को रिहाई के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) के सत्तारूढ़ गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने धरना प्रदर्शन किया।
इसकी अगुआई अलायंस चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान (Fazal-Ur-Rehman) ने की। पहले यह धरना बेमियादी था, देर रात इसको खत्म करने का फैसला हुआ।
ईमानदारी नहीं, इमरानदारी दिखा रहे: मरियम
PDM में शामिल सभी 13 पार्टियों के नेता और हजारों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। इस दौरान नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की नेता मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने कहा- हमारा सुप्रीम कोर्ट और उसके चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल सिर्फ Imran Khan को इंसाफ दे रहे हैं। वो ईमानदारी नहीं, इमरानदारी दिखा रहे हैं।
मौलाना ने कहा- जजों को सियासत का बहुत शौक है। मेरा चैलेंज है, वो Court से निकलें और फिर सियासत करें। देखते हैं क्या होता है।
रेंजर्स ने 2 घंटे में ठीक कर दिया इमरान का पैर
मरियम नवाज ने इमरान पर तंज कसा। कहा- इमरान का जो पैर 6 महीने से ठीक नहीं हो रहा था, वो हमारे Rangers ने 2 घंटे में ठीक कर दिया। चलना तो ठीक, खान तो अब दौड़ने भी लगा है।
अगर चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल में जरा भी शर्म है तो वो इस्तीफा दें। जब तक वो Chief Justice हैं, तब तक मुल्क में फेयर इलेक्शन नहीं हो सकते। इमरान ने जितना नुकसान Pakistan को पहुंचाया है, उतना तो दहशतगर्दों ने नहीं पहुंचाया।
इमरान की पत्नी बुशरा बीबी पर्दे के पीछे से क्यों कर रही सियासत
मरियम ने आगे कहा- खान कहता है कि पिंकी पीरनी (इमरान की पत्नी Bushra Bibi) तो घरेलू महिला है।
अगर वो घरेलू महिला है तो पर्दे के पीछे से सियासत क्यों कर रही है। जादू-टोने से मुल्क चलाने वाली के पास अरबों रुपए की जमीन कैसे आ गई।
समर्थक प्रदर्शन के लिए तैयार रहें- इमरान खान
Imran Khan ने सोमवार को फिर अपने समर्थकों (Supporters) से प्रदर्शन के लिए तैयार रहने को कहा।
खान बोले- सुप्रीम कोर्ट को दबाने की कोशिश की जा रही है। मेरी पार्टी के वर्कर्स को एक बार फिर विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहना होगा। मैं जल्द ही इसके लिए तारीख का ऐलान करूंगा।