मुंबई: भारत में कई लोगों की अरेंज मैरिज (Arranged Marriage) होती है तो वहीं कई लोग अपने पसंदीदा पार्टनर के साथ लव मैरिज (Love Marriage) करना पसंद करते हैं।
वहीं इन दिनों समलैंगिक विवाह (Gay Marriage) भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन इन सबके बीच एक भारतीय महिला अपने लिए साथी की तलाश कर रही हैं, जिनसे वह शादी करना चाहती हैं। यह महिला अपनी अजीबोंगरीब शर्त (Weird Bet) की वजह से इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
अमेरिका के प्राइवेट कंपनी में काम करती है महिला
महिला का नाम सोनाली (Sonali) है और वह 36 साल की हैं। इस उम्र में भी वह Virgin हैं और उन्हें अपने लिए एक साथी की तलाश है, जिससे वह शादी करना चाहती हैं। सोनाली फिलहाल अमेरिका के न्यू जर्सी (USA New Jersey,) में रहती हैं।
वह एक प्राइवेट कंपनी (Private Company) में काम कर रही हैं। उनके माता-पिता अभी भारत में रहते हैं। उनके माता पिता सोनाली को अरेंज मैरिज की सलाह दे चुके हैं।
Part-Time स्टैंड अप कॉमेडियन भी है यह महिला
सोनाली बताती हैं कि वह अरेंज मैरिज का सम्मान करती हैं। हालांकि, इसके बावजूद वह अपना जीवनसाथी खुद चुनना चाहती हैं। वह न सिर्फ प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं, बल्कि पार्ट टाइम स्टैंडअप कॉमेडियन (Part Time Standup Comedian) भी हैं।
सोनाली बताती हैं कि वह कुछ समय पहले कार्लोस नाम के एक शख्स के साथ Date पर गई थीं। हालांकि 39 साल के इस शख्स के साथ Date पर जाना उनके लिए एक खराब अनुभव रहा। सोनाली बताती हैं कि कार्लोस (Carlos) का ज्यादा जोर फिजिकल रिलेशन पर ही था।
ऐसे सर्च करती है अपने लिए जीवनसाथी
सोनाली कहती हैं कि Sex एक ‘पवित्र और विशेष कार्य’ है। इसलिए वह इसमें शामिल होने से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर लेना चाहती हैं। वह किसी भी अनजान शख्स को अपना शरीर नहीं सौंप देना चाहती हैं।
सोनाली बताती हैं कि उन्होंने अब तक 5 मर्दों को Kiss किया है, लेकिन इनमें से किसी के भी साथ किस से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। वह कहती हैं कि जब तक वह शादी (Marriage) नहीं करेंगी, तब तक इस मामले में नहीं पड़ना चाहती हैं।