नई दिल्ली : PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) G7, भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच और क्वाड (India-Pacific Islands Cooperation Forum and Quad) से जुड़े शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए 19 से 24 मई तक तीन देशों की यात्रा पर जायेंगे।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी अध्यक्षता में हो रहे G-7 Summit के लिए Japan के PM किशिदा फुमियो के निमंत्रण पर 19-21 मई को हिरोशिमा, जापान का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री भागीदार देशों के साथ G -7 सत्रों में अपना विषय रखेंगे।
22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे से करेंगे मुलाकात
इसके बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के पोर्ट मोरेस्बी की यात्रा करेंगे। यहां वे 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से India-Pacific Islands Cooperation Forum के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।
पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री मोदी के द्विपक्षीय कार्यक्रम होंगे। इसमें गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे (Sir Bob Dade) और प्रधानमंत्री जेम्स मारपे (James Marpe) के साथ बैठकें शामिल हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा होगी।
भारत और 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल
उल्लेखनीय है कि 2014 में लॉन्च किए गए इस मंच में भारत और 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं।
अर्थात् इसमें फिजी, Papua New Guinea, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नीयू, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, मार्शल द्वीप समूह, कुक द्वीप समूह, पलाऊ, नाउरू और सोलोमन द्वीप शामिल हैं।
22-24 मई को सिडनी में रहेंगे PM मोदी
इसके बाद Quad Summit में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस (Anthony Albanese) के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 22-24 मई को आस्ट्रेलिया के सिडनी का दौरा करेंगे।
इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो भी भाग लेंगे।
शिखर सम्मेलन नेताओं को भारत-प्रशांत क्षेत्र में नवीनतम घटनाक्रम (Latest Developments) के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने और मुक्त, खुले और समावेशी हिन्द-प्रशांत के लिए अपनी दृष्टि को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
24 मई को प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक
अपनी यात्रा के दौरान PM 24 मई को प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री 23 मई को सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम (Community Events) में ऑस्ट्रेलियाई CEO और व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और भारतीय डायस्पोरा को संबोधित करेंगे।