चतरा में शराब लदा पिकअप वैन जब्त

एसडीओ ने बताया कि सूचना के बाद थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने सघरी घाटी में चेकिंग शुरु की

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: चतरा जिले के सदर थाना पुलिस ने पार्सल वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद (English Liquor Recovered) किया है।

SDPO अविनाश कुमार ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन डाक पार्सल में अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal Wine) लोडकर चतरा की ओर से जोरी होते हुए बिहार ले जा रहा है।

SDPO ने बताया कि सूचना के बाद थाना प्रभारी मनोहर करमाली (Manohar Karmali) के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने सघरी घाटी में चेकिंग शुरु की।

वैन से मेक डावेल शराब के 955 बोतल बरामद किये गये

पुलिस टीम ने पार्सल वैन (Parcel Van) लिखा पिकअप वैन देख रुकने का इशारा किया। चालक पुलिस को देखकर काफी तेज गति से वैन भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया।

इसी क्रम में VAN भुईंयाटोली के पहले पूल के समीप पलट गया। चालक जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया। वैन से मेक डावेल शराब (Make Dowell Wine) के 955 बोतल बरामद किये गये।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article