Mission Impossible 7 Trailer Launch : टॉम क्रूज (Tom Cruise) के फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार Action और Stunt के लिए रहता है।
खासकर, मिशन इम्पोसिबल सीरीज (Mission Impossible Series) दुनियाभर में एक्शन के लिए मशहूर है। इस सीरीज के हर नये भाग में कुछ ऐसा देखने की उम्मीद होती है, जो सांसें रोक दे।
नये एक्शन और स्टंट के दृश्य जोड़े गये
Franchisee की हर फिल्म में एक स्टंट ऐसा होता है, जो फिल्म की Highlight बनता है। अब इस फ्रेंचाइजी का सातवां भाग डेड रेकनिंग पार्ट वन (Dead Reckoning Part One) रिलीज के लिए तैयार है। इससे पहले नया ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें कुछ नये Action और Stunt के दृश्य जोड़े गये हैं।
नये दृश्यों के साथ आया नया ट्रेलर
बुधवार को आये ट्रेलर के कई दृश्य दर्शक पिछले साल जारी हुए टीजर Trailer में देख चुके हैं, मगर कुछ दृश्य ऐसे हैं, जो पहली बार नजर आएंगे। इस ट्रेलर की लम्बाई 2 मिनट 27 सेकंड है।
ट्रेलर की शुरुआत इस फिल्म के सिग्नेचर एक्शन सीन (Signature Action Scene) के साथ होती है, जिसमें टॉम मोटर साइकिल पर हजारों फीट ऊंची पहाड़ी से Jump करते दिख रहे हैं।
12 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रोम में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर रखा गया है, जिसमें शामिल होने का मौका दर्शकों को मिल सकता है।
क्रिस्टोफर मैक्वायर ने किया फिल्म का निर्देशन
Paramount Pictures की इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वायर (Christopher McGwire) ने किया है। क्रिस्टोफर की यह तीसरी Mission Impossible फिल्म है।
सातवीं किस्त में Tom के साथ हेली एटवेल, विंग रामेस, साइन पेग, रिबेका फर्ग्युसन, वनेसा किरबी और हेनरी जर्नी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
27 साल पहले शुरू हुई थी फ्रेंचाइजी
इस फ्रेंचाइजी (Franchisee) की शुरुआत 1996 में हुई थी। Mission Impossible 2, 2000 में आयी थी। तीसरी फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी।
चौथी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल (Mission Impossible Ghost Protocol) छह साल बाद 2011 में रिलीज की गयी थी। इस फिल्म में जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) भी मुख्य स्टार कास्ट में शामिल थे। अनिल कपूर ने भी एक छोटा-सा किरदार निभाया था।
मिशन इम्पॉसिबल फालआउट 2018 में हुई थी रिलीज
2015 में पांचवी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल रोग नेशन आयी थी। Jeremy Renner एक बार फिर मुख्य स्टार कास्ट में नजर आये थे। सीरीज की छठी फिल्म Mission Impossible Fallout 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हेनरी कैविल लीड स्टार कास्ट में शामिल थे।