ढीले पड़ेंगे गर्मी के तीखे तेवर, मिल सकती है थोड़ी राहत, कहीं बारिश तो कहीं वज्रपात…

वज्रपात के साथ वर्षा भी होने की संभावना है। वर्षा और वज्रपात के अलावा तेज हवाएं भी चलेंगी। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती

News Desk
2 Min Read

रांची: पिछले कुछ दिनों से गर्मी (Heat) के तीखे तेवर झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) सहित अन्य जगहों पर लोगों को सता रहे हैं। एक तरफ गर्मी, दूसरी तरफ बिजली में कटौती (Power Cut)।

इससे परेशानी दोहरी हो गई है। रांची के अलावा Jamshedpur डालटेनगंज और चाईबासा में तापमान 40 डिग्री पार कर चुकी है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से यह खबर आ रही है कि तीखी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

ढीले पड़ेंगे गर्मी के तीखे तेवर, मिल सकती है थोड़ी राहत, कहीं बारिश तो कहीं वज्रपात…- The heat of summer will loose, there may be some relief, somewhere it will rain and somewhere there will be thunderclap…

मौसम केंद्र ने Yellow Alert जारी कर दिया

गुमला (Gumla), खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, लोहरदगा, रांची, लातेहार, चतरा, हजारीबाग और सरायकेला-खरसावां में वर्षा और वज्रपात का अलर्ट मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से जारी किया गया है।

रांची मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने इस संबंध में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ढीले पड़ेंगे गर्मी के तीखे तेवर, मिल सकती है थोड़ी राहत, कहीं बारिश तो कहीं वज्रपात…- The heat of summer will loose, there may be some relief, somewhere it will rain and somewhere there will be thunderclap…

इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अगले कुछ घंटों में राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला के अलावा गुमला, पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) और सरायकेला-खरसावां जिले में बादल गरजेंगे।

वज्रपात के साथ वर्षा भी होने की संभावना है। वर्षा और वज्रपात के अलावा तेज हवाएं भी चलेंगी। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।

19 से 22 मई तक झारखंड के अलग-अलग जिलों में हर दिन कहीं न कहीं वर्षा होगी। रांची का तापमान को अभी 40 डिग्री के करीब है, 21 मई 2023 को 41 डिग्री पहुंच जाने का अनुमान है।

Share This Article