भाकपा माओवादियों के मदद करने वाले दो गिरफ्तार

दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद लिपुंगा गांव के कई ग्रामीण गुवा थाना पहुंचे और दोनों युवकों को गिरफ्तार (Arrest) करने के पीछे की वजह पूछने लगे साथ ही दोनों को छोड़ने की मांग

News Desk
1 Min Read

चाईबासा: भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) को विभिन्न तरीके से सहायता करने के संदेह में गुवा पुलिस (Guava Police) व CRPF की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने दोनों युवकों को गुरुवार की रात लिपुंगा गांव के परमसाई टोला के पास से पकड़ा। गिरफ्तार युवकों ने कप्तान चाम्पिया और गुम्दी केराई का नाम शामिल है।

गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण पहुंचे थाने

दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद लिपुंगा गांव के कई ग्रामीण गुवा थाना पहुंचे और दोनों युवकों को गिरफ्तार (Arrest) करने के पीछे की वजह पूछने लगे साथ ही दोनों को छोड़ने की मांग की। बाद में ग्रामीण, पुलिस के समझाने व आश्वासन के बाद वापस लौट गये हैं।

TAGGED:
Share This Article