12 लाख की अल्ट्रासाउंड मशीन खरीद ली गई 52 लाख में, अब मामला 40 लाख के…

इस मामले में चतरा के सिविल सर्जन डॉ. एसएन सिंह ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन (Ultrasound Machine) की खरीद जेम्स पोर्टल से की गई

News Desk
1 Min Read

चतरा: जिस अल्ट्रासाउंड मशीन (Ultrasound Machine) की वास्तविक कीमत 12,00000 रुपए बताई जाती है, उसे जेम्स पोर्टल (James Portal) से ₹52,00000 में खरीदने की बात सामने आती है, तो सवाल उठता है कि आखिर 40 लाख रुपए का हुआ क्या।

यह मामला चतरा सदर अस्पताल (Chatra Sadar Hospital) का। क्या मामला सामने आते ही स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव के निर्देश पर क्षेत्रीय उप निदेशक ने जांच का आदेश दिया है।

उप निदेशक ने वांछित प्रतिवेदन के साथ क्रय लिपिक के माध्यम से संबंधित संचिका दो दिनों के भीतर उपस्थापित करने की बात कही है।

उपनिदेशक को जल्द दी जाएगी रिपोर्ट

इस मामले में चतरा के सिविल सर्जन डॉ. एसएन सिंह ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन (Ultrasound Machine) की खरीद जेम्स पोर्टल से की गई है।

जांच की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। क्षेत्रीय उप निदेशक को जल्द ही जांच का प्रतिवेदन समर्पित कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article