मेलबर्न: विगत 2 महीनों में करीब 65 महिलाओं ने पुलिस को अजीब शिकायत (Strange Complaint) दर्ज कराई है। उन्हें अपने घर के Mail Box में कंडोम (Condoms) मिले हैं।
एक ग्राफिक मेसेज (Graphic Message) के साथ Mail Box में इसका मिलना किसी सनकी का काम मालूम पड़ रहा है। ये जितना घिनौना है उतना ही डरावना भी।
मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है। BBC की खबर के अनुसार पुलिस का मानना है कि ये पीड़िताएं आपस में Linked है और एक टारगेट अटैक (Target Attack) का शिकार हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शिकायत देने वाली सभी महिलाएं साल 1999 में शहर के एक प्राइवेट गर्ल्स स्कूल किलब्रेडा कॉलेज से पढ़ी हैं।+
सजेस्टिव, धमकी भरे और सेक्शुअलाइज्ड मैसेज हैं इन चिट्ठियों में
पुलिस ने बताया कि कई पीड़ित महिलाओं को तो एक से ज्यादा लेटर मिले जिनके साथ लिफाफे में इस्तेमाल किए गए कंडोम रखे थे। मामले की जांच कर रहे डिटेक्टिव ग्रैंट लेविस ने कहा कि जांचकर्ता हैंडराइटिंग से लेकर डीएनए तक की जांच कर रहे हैं ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
माना जा रहा है कि इन महिलाओं के पते 24 साल पुरानी स्कूल की ईयरबुक (Yearbook) से निकाले गए होंगे। कंडोम के साथ मिले लेटर में से कुछ हाथ से लिखे गए हैं, जबकि कुछ को Type किया गया है।
इन चिट्ठियों में सजेस्टिव, धमकी भरे और सेक्शुअलाइज्ड (Sexualized) मैसेज हैं और ऐसे Message किसी महिला के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं। लेविस (Lewis) ने कहा कि हम आरोपी को चेता रहे हैं कि ये सब बंद कर, वरना हम तुम्हें ढूंढ निकालेंगे।
प्रिंसिपल ने कहा…
पीड़ितों में से एक महिला ने कहा कि Mailbox में ऐसा सब देखने के बाद से मेरे माता-पिता डरे हुए हैं। उन्हें लग रहा है कि कोई खतरनाक आदमी मुझे टारगेट कर रहा है। पुलिस ने कहा कि इस मामले से गर्ल्स स्कूल (Girls School) का क्या कनेक्शन है ये समझने की कोशिश की जा रही है।
ये कोई Ex-Student या फिर स्कूल का कोई कर्मचारी हो सकता है। घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) ने कहा कि यदि किसी और महिला को ऐसे मेल आ रहे हैं तो वह सामने आ जाए ताकि उसकी मदद की जा सके।