नई दिल्ली: Ayurveda and Natural Medicines से उत्पाद बनाने का दावा करने वाली कंपनी पतंजलि (Company Patanjali) पर बड़ा आरोप लगा है। इसे लेकर कंपनी को लीगल नोटिस भी भेजा गया है।
शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि कंपनी के टूथपेस्ट दिव्य दंत मंजन (Toothpaste Divine Dant Manjan) में Non Veg चीजों का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इस पर ग्रीन लेबल लगाती है, जिसका मतलब है कि यह उत्पाद पूरी तरह वेजिटेरियन है।
एक लॉयर ने पतंजलि को लीगल नोटिस भेजकर उस पर अपने वेजिटेरियन प्रोडक्ट (Vegetarian Product) में Non Veg का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
Twitter पर अपनी चिंताओं को जाहिर करते हुए उसने लिखा है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट में Vegetarian Things इस्तेमाल करने का दावा करती है, लेकिन उसके दिव्य दंत मंजन में समुद्र फेन (Cuttlefish) का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी से कानूनी नोटिस के जरिये स्पष्टीकरण भी मांगा
उन्होंने कंपनी से कानूनी नोटिस के जरिये स्पष्टीकरण भी मांगा है। आरोपों और लीगल नोटिस को ट्विटर पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि पतंजलि को लीगल नोटिस भेजा है और अपने उत्पाद दिव्य दंत मंजन में समुद्र फेन (Sea Foam) का इस्तेमाल किए जाने पर जवाब मांगा है, जबकि इस प्रोडक्ट पर कंपनी Green Label लगाकर बेचती है।
यह उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन है। साथ ही यह पतंजलि प्रोडक्ट (Patanjali Products) का इस्तेमाल करने वाले बड़ी संख्या में शाकाहारी उपभोक्ताओं की भावनाओं से भी खिलवाड़ है। उन्होंने लीगल नोटिस की कॉपी भी शेयर की है।
अगर कंपनी ने जवाब नहीं दिया तो उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी
लॉयर (Loire) ने लिखा कि मैं खुद पतंजलि के कई उत्पादों का इस्तेमाल करती हूं लेकिन अब आपकी तरफ से स्पष्टीकरण (Explanation) आने तक इन उत्पादों को लेकर सशंकित हो गई हूं।
अगर कंपनी ने जवाब नहीं दिया तो उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एडवोकेट की तरफ से Twitter पर अपलोड कंपनी के प्रोडक्ट (Company Products) में साफ लिखा है कि उसमें समुद्र फेन का इस्तेमाल किया गया है।