रांची: राजधानी रांची (Ranchi) सहित पूरे झारखंड (Jharkhand) में मौसम राहत देने का नाम नहीं ले रहा है। एक और तीखी गर्मी (Scorching Heat) से परेशानी तो दूसरी ओर बिजली कटौती (Power Cut) के कारण हाल बेहाल।
इस बीच रांची के लिए यह राहत भरी खबर है कि बिजली संकट से निपटने के लिए नामकुम पावर ग्रिड में 500 MVA का पावर ट्रांसफॉर्मर (Transformer) लगाया जा रहा है। एक दो दिन में काम पूरा होने पर रांची में फुल लोड बिजली मिल सकेगी। फिर भी इसमें वक्त लगेगा।
बिजली कटौती का आलम
राजधानी रांची समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों में बिजली की लोड शेडिंग कब किस इलाके में शुरू हो जाए और कब तक जारी रहे, यह कोई नहीं जानता।
सुबह, दोपहर, शाम और रात हर समय बिजली का जाना तय है। सुबह में बिजली कटौती हो जाए तो तमाम मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित हो जाती है और पानी के लिए लोग परेशान हो जाते हैं। लोग बता रहे हैं कि कुछ इलाकों में एक बार में ही चार-पांच घंटे बिजली काटी जा रही है।
बिजली कटौती से परेशान इलाकों की बात करें तो तुपूदाना, हटिया (Hatia), धुर्वा, अरगोड़ा, रातू रोड, हरमू, किशोरगंज, पिस्का मोड़, पंडरा, कांके, बरियातू, मोरहाबादी, कोकर, कांटा टोली, लोआडीह समेत अन्य इलाकों में बिजली कटौती से लोग हलकान हैं।