रांची: हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने शनिवार को अचानक तीन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-posting of IAS officers) कर दिया। देर शाम कार्मिक विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव रहे मनोज जायसवाल को दक्षिणी छोटानागपुर का प्रभारी आयुक्त बनाया गया है। राशि प्रकाश झा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर योगदान देंगे। गृह,कारा और आपदा प्रबंधन में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित मनमोहन प्रसाद (Manmohan Prasad) को उद्योग विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है।