अवैध पार्किंग करने वालों की खैर नहीं, रोजाना चलेगा जांच अभियान, पकड़े जाने…

वरीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि दोषियों पर FIR करें, जेल भेजें। अवैध खनन व परिवहन को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा में वाहन पकड़े जाने पर तत्काल FIR करने को कहा गया

News Desk
2 Min Read

जमशेदपुर : नेशनल हाईवे (National Highway) पर अवैध पार्किंग (Illegal Parking) करने वालों की अब खैर नहीं। इस वजह से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए DC और SSP ने रोजाना जांच अभियान चलाने का निर्देश DTO और ट्रैफिक DSP को दिया है।

अन्य विषयों के साथ इस विषय को लेकर शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक (Important Meeting) हुई थी। जांच अभियान रात 8:00 बजे के बाद रोज चलाना है।

अवैध शराब बनाने वालों और अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश

बैठक में उत्पाद पदाधिकारी को अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव (Special Drive) चलाकर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। चलाते हुए कमरतोड़ कार्रवाई का निदेश दिया गया।

वरीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि दोषियों पर FIR करें, जेल भेजें। अवैध खनन व परिवहन को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा में वाहन पकड़े जाने पर तत्काल FIR करने को कहा गया।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक में DFO ममता प्रियदर्शी, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, धालभूम SDM पीयूष सिन्हा, DRDA के निदेशक सौरभ सिन्हा, ADC जयदीप तिग्गा, ADM लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, DTO दिनेश रंजन, कारा अधीक्षक नागेन्द्र कुमार सिंह, DMO संजय शर्मा, DPRO रोहित कुमार, सभी CO, कार्यपालक दण्डाधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article