नई दिल्ली: Congress नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नए संसद भवन का उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से कराए जाने को गलत बताया है।
उन्होंने कहा कि नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को ही करना चाहिए।
PM मोदी को नहीं। बता दें, 28 मई को नवनिर्मित संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। संसद भवन का निर्माण पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उद्घाटन का आग्रह किया था। यह जानकारी लोकसभा सचिवालय ने 18 मई को दी।
कांग्रेस ने उठाया था सवाल
इससे पहले Congress ने संसद भवन के उद्घाटन की तारीख सामने आने पर सवाल उठाया था। दरअसल, 28 मई को विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) का जन्मदिन है।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस दिन को चुनना महज संयोग है या फिर रणनीति के तहत किया जा रहा है। कांग्रेस ने नए संसद भवन को PM मोदी के ‘व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा वाली परियोजना’ (Personal Ambition Project) बताते हुए इसकी जरूरत पर सवाल उठाया था।
कांग्रेस ने कहा था, ऐसी इमारत की क्या जरूरत है जब विपक्ष की आवाज बंद कर दी गई है।
राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि संसद भवन बनाने का पूरा प्रयास नरेंद्र मोदी का है। नरेंद्र मोदी के कोई अच्छे काम राहुल गांधी को नहीं दिखते हैं।
नए संसद भवन में क्या है ?
नई संसद के Lok Sabha में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की की है।
वर्तमान के संसद भवन में लोकसभा में 550 जबकि Rajya Sabha में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है।
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा संसद की नई इमारत
संसद की नई इमारत सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) का हिस्सा है, जिसके तहत नई दिल्ली स्थित देश के पॉवर सेंटर का नवीनीकरण किया जा रहा है।
इसके तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट (India Gate) तक तीन किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय और आवास, और एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण कर रहा है।