रांची: सेना जमीन घोटाले (Army Land Scam) में ED की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में रांची (Ranchi) के पूर्व DC समेत कई जमीन कारोबारी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजे जा चुके हैं।
इस बीच जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक ED ने सेना जमीन घोटाले मामले में कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से भी पूछताछ करने वाली है। इस बाबत अमीत अग्रवाल को समन जारी किया जाएगा।
ED को मिले हैं पुख्ता सबूत
जानकारी के मुताबिक ED को पुख्ता साक्ष्य मिले हैं कि करमटोली के पास सेना की 4.55 एकड़ जमीन की डील में अमित अग्रवाल की भूमिका अहम थी।
इस डील में पावर ब्रेकर प्रेम प्रकाश ने ही जगतबंधु Tea Estate नाम की कंपनी के लिए जमीन हथियाने की साजिश रची थी।
यह कंपनी कारोबारी अमित अग्रवाल की है। जानकारी के मुताबिक अब तक हुई जांच पड़ताल के आधार पर पूरी साजिश से जुड़े हैं कई साक्ष्य ईडी के हाथ लगे है।
जांच की जद में कई सफेदपोश चेहरे
इस मामले में दिलीप घोष (Dilip Ghosh) से पूछताछ की तैयारी चल रही है। दिलीप घोष को 10 मई को हाजिर होने के लिए समन किया था, लेकिन बीमारी का हवाला देकर एजेंसी के दफ्तर में नहीं पहुंचे थे।
आपको बता दें कि दिलीप घोष अग्रवाल के सबसे करीबी माने जाते हैं। जाहिर है कि ED द्वारा अमित अग्रवाल से पूछताछ के बाद कई और सफेदपोश के चेहरे जांच की जद में आने की संभावना है।