रांची: महिला पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ममता कुमारी (Mamta Kumari) ने रविवार को लालपुर थाना (Lalpur Police Station) प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।
इससे पहले ममता कुमारी SSP की QRT , सुखदेव नगर थाना प्रभारी,चुटिया सहित दूसरे जिलों में भी थाना प्रभारी रह चुकी हैं।