ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार शिक्षक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दुर्घटना के बाद प्राथमिक इलाज के लिए शिक्षक को बगोदर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में निजी स्कूल के एक शिक्षक की मौत (Teacher’s Death) हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक ने साइकिल सवार शिक्षक को अपनी चपेट में ले लिया।

जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद प्राथमिक इलाज के लिए शिक्षक को बगोदर ट्रॉमा सेंटर (Bagodar Trauma Center) में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृत शिक्षक की पहचान कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया निवासी सुबोध कुमार सिन्हा के रूप में हुई है।

ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार

घटना के बाद से ड्राइवर ट्रक सहित फरार हो गया है। हालांकि CCTV फुटेज में ट्रक कैद हो गया। मामले की सूचना पाकर बगोदर पुलिस (Bagodar Police) मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। ट्रक ड्राइवर की तलाश है पुलिस जगह-जगह छापेमारी (Raid) कर रही है।

Share This Article