झारखंड में इलाहाबाद बैंक के कर्मियों पर 10 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप

News Aroma Media
1 Min Read

गढ़वा: छिपादोहर थाना क्षेत्र निवासी चौठी सिंह के पुत्र संतोष सिंह ने गुरुवार को छिपादोहर इलाहाबाद बैंक के कर्मियों पर 10 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाते हुए बरवाडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के पास लिखित शिकायत की है।

संतोष सिंह ने बताया है कि वर्ष 2020-21 में मेरा पीएम आवास स्वीकृत हुआ है, जिसका 40 हजार रुपये छिपादोहर इलाहाबाद बैंक स्थित मेरा खाता संख्या 59191577694 में आया है।

मैंने पहले ही 20 हजार रुपये निकालकर अपना आवास का निर्माण शुरू कर दिया था।

जब खाता में रखे शेष राशि 20 हजार रुपए निकालने बैंक गया तो बैंक कर्मियों ने मुझे आवास का पैसा देने से इनकार कर दिया।

बैंक कर्मियों ने कहा कि 10 हजार रुपए देना होगा, तभी पैसा निकलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

संतोष सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा पैसा नहीं दिए जाने से मेरा पीएम आवास का निर्माण कार्य बंद हो गया है।

इधर, बैंक के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार ने बताया कि संतोष सिंह से किसी प्रकार का कोई घूस नहीं मांगा गया है।

बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि लाभुक ने लिखित शिकायत की है।

Share This Article