जमशेदपुर: जिले के ग्रामीण इलाके में 2024 तक 3.60 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने की योजना पर प्रशासन काम कर रहा है।
अब तक 15 प्रतिशत यानि 45 हजार घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
यह कहना है डीसी सूरज कुमार का। वे गुरुवार काे रवींद्र भवन साकची में पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला काे संबोधित कर रहे थे।
डीसी ने जिले के बीडीओ, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को अपने कार्यक्षेत्र के पिछड़े गांवों को गोद लेने का आह्वान किया।
संबंधित गांवों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए मिशन मोड पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
डीसी ने बताया कि पटमदा प्रखंड में ऐसी ही किसी जगह को पेयजल व्यवस्था से जोड़ने के लिए मिशन मोड पर काम कराया जाएगा।
इसके लिए उन्होंने पटमदा बीडीओ कोएक अतिरिक्त जगह चिह्नित करने के आदेश दिया।
इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन डीसी सूरज कुमार, डीडीसी परमेश्वर भगत, विधायक समीर मोहती, विधायक संजीव सरदार व विभागीय अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार सोरन ने किया।
कार्यशाला में यूनिसेफ के रिर्सोस पर्सन सूरज कुमार व संजय गौतम ने जल जीवन मिशन की जानकारी दी।