गुमला: बसिया थानाक्षेत्र के लोंगा गांव में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई।
शुक्रवार सुबह गांव स्थित बाजार टॉड में ग्रामीणों को एक शव दिखा, जिसके सर को पत्थर से कुचला गया था।
शव की पहचान हरिजन टोली निवासी झालो देवी के रूप में हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही बसिया के एसडीपीओ दीपक कुमार, थाना प्रभारी अनिल लिंडा सदल बल घटनास्थल पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
ग्रामीणों के अनुसार झालो देवी घर में अकेली रहती थी।
उसके बच्चे नहीं हैं और उसके पति लोथे राम की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर गंभीरता से जांच करेगी।