पाकुड़: ससमय वेतन न मिलने से नाराज नगर परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। नतीजतन शहर में जहां- तहां गंदगी का ढेर लग गया है।
डोर टू डोर कचरा उठाव न होने से गली मुहल्लों में भी कचरा जमा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि हर तीसरे चौथे महीने यही नजारा देखने को मिलता है।
वजह वेतन का भुगतान नहीं किया जाना।
टीपर चालक पवन, शंभू आदि ने बताया कि साफ सफाई का काम देखने वाली एजेंसी आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा हम लोगों के साथ अक्सर ऐसा ही किया जाता है।
इसके चलते हम अल्प वेतन भोगियों को सपरिवार दो जून की रोटी की के लाले पड़ जाते हैं।
एजेंसी ऑनलाइन वेतन भुगतान करती भी है तो महीने के आखिरी सप्ताह में।वह भी अनियमित।
तीन महीने से हमें भुगतान नहीं किया गया है। मजबूरी में हमें हड़ताल करनी पड़ी है।
उधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि हमारे द्वारा आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट को ससमय भुगतान कर दिया जाता है।
उसका जो भी बकाया है वो पहले का है। उन्होंने बताया कि एजेंसी समय पर विपत्र भी नहीं भेजती है।
उन्होंने एजेंसी पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया है।