गोड्डा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिया ओपी अंतर्गत डुमरिया गांव के तालाब में शुक्रवार की सुबह कई मरे हुए मुर्गियों के मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई।
जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग तालाब किनारे जमा हो गए।
लोगों के बढ़ते जमावड़े को देखते हुए स्थानीय मुखिया एवं अन्य लोगों ने मिलकर बाद में तालाब के पानी से मृत फेंके गए मुर्गियों को बाहर करवाया।
स्थानीय लोगों ने बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर पूरे मामले की जांच को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।