रांची: कांग्रेस MLA प्रदीप यादव (MLA Pradeep Yadav) के निजी सचिव देवेंद्र पंडित व अन्य 5 लोगों को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की ओर से समन जारी किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि 100 करोड़ टैक्स चोरी मामले में पूछताछ होगी। इस मामले में देवेंद्र पंडित, शिव कुमार, अजय झा, विनोद लाल, अजय अकेला, श्यामाकांत यादव से पूछताछ होगी।
दस्तावेजों के आधार पर सवाल जवाब
ऐसी सूचना है कि ED के अधिकारियों ने कल देर रात तक कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास पर तलाशी ली और बरामद दस्तावेज के आधार पर सवाल जवाब किए।
100 करोड़ टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ED ने विधायक के रांची-गोड्डा आवास सहित उनके करीबियों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी।